लोगों ने आंखों के सामने देखा मौत का मंजर

गिरिडीह गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बदडीहा के समीप हुए सड़क हादसे ने लोगों की रूह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 08:49 PM (IST)
लोगों ने आंखों के सामने देखा मौत का मंजर
लोगों ने आंखों के सामने देखा मौत का मंजर

गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बदडीहा के समीप हुए सड़क हादसे ने लोगों की रूह कंपा दी। मंगलवार की शाम को आसपास के लोगों ने आंखों के सामने मौत का मंजर देखा।बाइक व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर पसरे तीन युवकों के शव को देखकर आसपास समेत राहगीरों सिहर गए। एक युवक जिदगी व मौत से जूझते हुए सड़क पर छटपटा रहा था। उसकी भी बाद में सदर अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद बदडीहा स्थित घटनास्थल पर कोहराम मच गया और युवकों की इस मौत पर लोगों की आंखों में आंसू छलक रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस सड़क हादसे ने साल भर पूर्व इसी पथ पर जोडापहाड़ के पास हुई बाइक व कार की टक्कर में काल के गाल में समाए पांच लोगों की मौत की याद को ताजा कर दिया। उस घटना में बाइक सवार युवक पीरटांड़ के थे और इस घटना में भी मृत हुए युवक पीरटांड़ के ही थे। बाइक व ट्रक की टक्कर के बाद बाइक समेत उसमें सवार युवक ऊपर की ओर उछल गए उसके बाद एकाएक कर चारों चार तरफ गिर कर पसर गए। टक्कर की आवाज काफी जोरदार थी जिसे सुनकर आसपास के भी लोग दौड़ पड़े।

- अगर पहना होता हेलमेट तो बच सकती थी जान : इस हादसे के शिकार हुए तीनों युवकों समेत एक जख्मी युवक ने भी बाइक सवारी करने के क्रम में हेलमेट नहीं पहन रखा था। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की ओर से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि अगर बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुए होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। लेकिन युवक यातायात नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए एक बाइक पर चार सवारी कर रहे थे। वहीं युवकों की बाइक की गति पर भी नियंत्रण नहीं था और इसी अनियंत्रित स्पीड के कारण सड़क हादसा हुआ।

chat bot
आपका साथी