इलाज कराने जा रही महिला की टैंकर से कुचलकर मौत, पति बाल-बाल बचा

खोरीमहुआ पति के साथ बाइक से इलाज कराने धनवार के बुधवाटांड़ से कोडरमा जा रही 35 वषी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:05 PM (IST)
इलाज कराने जा रही महिला की टैंकर से कुचलकर मौत, पति बाल-बाल बचा
इलाज कराने जा रही महिला की टैंकर से कुचलकर मौत, पति बाल-बाल बचा

खोरीमहुआ : पति के साथ बाइक से इलाज कराने धनवार के बुधवाटांड़ से कोडरमा जा रही 35 वर्षीय रकीबा खातून की मौत शुक्रवार को एक टैंकर की चपेट में आने से कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के पूरनाडीह स्थित मारुति चौक पर हो गई। वह बुधवाटांड़ के सरफराज अंसारी की पत्नी थी। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह कोडरमा के डोमचांच इलाज कराने जा रही थी। इसी बीच उक्त स्थल पर एक टैंकर ने उसकी बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। सड़क पर गिरते ही महिला टैंकर के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में उसका पति बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार वह पांच बच्चों की मां थी। स्वजनों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से रकीबा की तबीयत खराब थी। डोमचांच के एक प्राइवेट क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा था। जहां शुक्रवार को वह डॉक्टर से दिखाने जा रही थी।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

संस, बगोदर : थाना क्षेत्र के जीटी रोड बगोदरडीह के पास शुक्रवार को अज्ञात टैंकलोरी की चपेट मे आने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील स्वर्णकार के सहयोग से बगोदर थाना पुलिस ने इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो स्मारक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि बाइक सवार औंरा की ओर से बगोदर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बगोदरडीह के पास अज्ञात टैंकलोरी ने उसे अपनी चपेट ले लिया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी