जियो टैग के लिए तीन हजार रिश्वत ले रहे थे पंचायत सेवक, ACB ने किया गिरफ्तार Giridih News

खरपोका पंचायत के तनबीर आलम ने एसीबी धनबाद के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का जियो टैग करने के लिए पंचायत सेवक द्वारा चार हजार रूपए रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 02:10 PM (IST)
जियो टैग के लिए तीन हजार रिश्वत ले रहे थे पंचायत सेवक, ACB ने किया गिरफ्तार Giridih News
जियो टैग के लिए तीन हजार रिश्वत ले रहे थे पंचायत सेवक, ACB ने किया गिरफ्तार Giridih News

गिरिडीह, जेएनएन। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) धनबाद की टीम ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खरपोका के पंचायत सेवक राजू साव को तीन हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पीरटांड से धनबाद लाकर राजू साव से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया।

खरपोका पंचायत के तनबीर आलम ने एसीबी धनबाद के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का जियो टैग करने के लिए पंचायत सेवक द्वारा चार हजार रूपए रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। इसी के बाद एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई की। शिकायत के बाद एससीबी ने जाल बिछाया। तीन हजार रुपये पर समझाैता हुआ। इसके बाद एसीबी ने तीन हजार रुपये देकर शिकायतकर्ता को पंचायत सेवक के पास भेजा। पंचायत सेवक ने जैसे ही तीन हजार रुपए तनवीर आलम से रिश्वत लिए सादे लिबास में मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद पंचायत सेवक ने अपनी गलती स्वीकार की है। धनबाद कार्यालय में पंचायत सेवक से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पंचायत सेवक को एसीबी जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी