सड़क पर जमा पानी, लगी रास्ते में नो इंट्री

संवाद सहयोगी जमुआ (गिरिडीह) मध्य विद्यालय जमुआ के पास स्थित संकटमोचन मंदिर के पास सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:53 PM (IST)
सड़क पर जमा पानी, लगी रास्ते में नो इंट्री
सड़क पर जमा पानी, लगी रास्ते में नो इंट्री

संवाद सहयोगी, जमुआ (गिरिडीह) : मध्य विद्यालय जमुआ के पास स्थित संकटमोचन मंदिर के पास सड़क पर बरसात का पानी जम गया है। इस मार्ग में गुरुवार को साप्ताहिक हाट लगता है। स्कूल और गैस गोदाम जाने का यही रास्ता है। पानी जमा होने से जहां श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्कूल की दीवार से सटकर पानी जमने से विद्यालय की बिल्डिग को नुकसान पहुंच रहा है। राहगीरों की फजीहत तो बढ़ी ही है। बाजार स्थित इस मार्ग की जर्जर स्थिति प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के विकास के किए जा रहे दावे की पोल खोल रही है। कोरोना काल के कारण अभी विद्यालय में बच्चे पढ़ाई करने नहीं आ रहे हैं लेकिन पठन पाठन चालू होने पर बच्चों को यहां बैठकर पढ़ने में दिक्कतें होंगी। पानी जमा रहने के कारण यहां से हमेशा सड़ांध वाली दुर्गध आती है जिसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। कई बार सड़क की जर्जर अवस्था के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान अवगत कराया गया पर अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से लेकर सड़क का पक्कीकरण कराने की मांग आला अधिकारियों से की है।

जमुआ के उप प्रमुख सह स्थानीय पंस सदस्य चंद्रशेखर राय ने कहा कि संकट मोचन मंदिर के पास जर्जर सड़क की स्थिति से उन्होंने पूर्व के एसडीएम एवं बीडीओ को अवगत कराया था। उक्त अधिकारियों को मंदिर के पास बुलाकर सड़क की स्थिति भी दिखाई गई थी लेकिन इसमें किसी तरह की पहल नहीं हुई। विधायक केदार हाजरा से भी सड़क के पक्कीकरण की मांग की गई है। उन्होंने जल्द ही इस सड़क की मरम्मत कराने की बात कही है। वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी राजेन्द्र राय ने कहा कि जमुआ का संकटमोचन मंदिर आस्था का केंद्र है। बाजार के लोग यहां प्रतिदिन पूजा पाठ और आरती करते हैं। मंदिर के बगल में स्कूल है। प्रशासन को यहां के जर्जर पथ की तरफ ध्यान देकर शीघ्र इसकी मरम्मत करानी चाहिए। नौनिहालों के स्वास्थ्य की खातिर तो यह अत्यंत जरूरी है। राय ने उपायुक्त से इस दिशा में शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी