किसानों को नहीं उपलब्ध हो रहा अनुदानित बीज

संस झारखंडधाम रोहणी नक्षत्र के आखिरी समय के बाद भी जमुआ में किसी भी सरकारी बीज केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 06:45 PM (IST)
किसानों को नहीं उपलब्ध हो रहा अनुदानित बीज
किसानों को नहीं उपलब्ध हो रहा अनुदानित बीज

संस, झारखंडधाम: रोहणी नक्षत्र के आखिरी समय के बाद भी जमुआ में किसी भी सरकारी बीज केंद्रों पर बीज उपलब्ध कराने में विभाग विफल साबित हो रहा है। पैक्सों की ओर से 20 मई को ही एनसी को ड्राफ्ट भेजा जा चुका है। वैसे भी यहां के किसान विगत दो वर्षों से महामारी से तंग आ चुके हैं। यदि सरकार समय पर किसानों को अनुदानित मूल्य पर बीज उपलब्ध नहीं करा सकी तो किसानों को बाजार में बिकनेवाले दुकानों से इसकी खरीदारी करनी पड़ जाएगी। ऐसे में यहां के किसान फिर एक बार महाजनों के चंगुल में फंस सकते हैं। किसान दशरथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। बार-बार उन्हें छला जा रहा है। प्रखंड के चुंगलो, चितरडीह, धुरैता, पोबी, दुम्मा, भंडारों, परतापुर, पालमो आदि बीज केंद्रों पर अविलंब बीज उपलब्ध कराना है तभी खेती संभव हो सकेगी। निरंजन सिंह, आशुतोष कुशवाहा, नागेश्वर सिंह, विशेश्वर पंडा, लेखो दास, लखन महतो, हरिहर वर्मा, लक्ष्मण महतो, गंगाधर वर्मा आदि किसानों ने बीज समय पर उपलब्ध करने की मांग प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी