टूटा भ्रम, कोरोना से लड़ने को लगावाया टीका

संस गावां (गिरिडीह) एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के लोग टीका लगवाने से परहेज करते नजर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:41 PM (IST)
टूटा भ्रम, कोरोना से लड़ने को लगावाया टीका
टूटा भ्रम, कोरोना से लड़ने को लगावाया टीका

संस, गावां (गिरिडीह): एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के लोग टीका लगवाने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। वहीं गावां में इस्लामिया इस्लाह कमेटी के बैनर तले रविवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें गावां मुस्लिम टोला के 110 लोगों ने टीका लगवाया। इसके साथ ही पूरे प्रखंड में आयोजित टीकाकरण शिविर में प्रखंड के उच्च विद्यालय माल्डा, पंचायत भवन माल्डा, उर्दू स्कूल गावां, बीआरसी भवन गावां को मिलाकर 901 लोगों ने टीका लगवाया जो अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। गावां उर्दू विद्यालय में इस्लामिया इस्लाह कमेटी के बैनर तले आयोजित टीकाकरण शिविर में सतगावां निवासी कोडरमा जिला कांग्रेस के महासचिव मुस्लिम अंसारी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि वे सरकार की जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों को शत प्रतिशत टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने गावां में संचालित इस्लामिया इस्लाह कमेटी के सदस्यों की तारीफ की। कहा कि आज लोगों में कोरोना के टीका को ले गलत भ्रांतियां फैली हुई हैं जिसे दूर करने की आवश्यकता है। कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं जिसमें बदलाव की जरूरत है। यह कोरोनारोधी टीका पूरी तरह कारगर है और कोरोना से बचने का एकमात्र सुरक्षा कवच है इसलिए हर व्यक्ति को आगे आकर टीका लगाना चाहिए ताकि वैश्विक महामारी से बचा जा सके। इस दौरान कासिम मियां, महताब आलम, इनामुल अंसारी, सेविका गुलशन आरा, तबस्सुम परवीन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

--------------संपादन-अविनाश प्रसाद।

chat bot
आपका साथी