वैक्सीन के लिए शिविरों में जुट रही भीड़

संस डुमरी (गिरिडीह) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रखंड के वि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:01 PM (IST)
वैक्सीन के लिए शिविरों में जुट रही भीड़
वैक्सीन के लिए शिविरों में जुट रही भीड़

संस, डुमरी (गिरिडीह): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण को लोगों से की गई अपील का असर भी हो रहा है। अब लोग टीका लगाने के लिए आगे भी आ रहे हैं। बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बताया कि 18 जून को लोहेडीह स्कूल खांकीकला एवं भंडारो में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। इसमें 18 प्लस की उम्र के सभी को कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। बीडीओ ने आमजनों से टीका लगाने की अपील करते हुए कहा कि टीका ही कोरोना से बचाव है। टीका को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां सिर्फ एक अफवाह है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे सब भी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना संक्रमण पर पूर्णत:अंकुश लगाया जा सके। इधर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून को कारीपहरी में 30 , तुईयो में 111, गानोडीह में 39, तेलखारा में 66, बेसिक स्कूल में 44 एवं इसरी सामुदायिक भवन में 131 लोगों ने वैक्सीन ली। 15 जून को बेसिक स्कूल में 41, इसरी सामुदायिक भवन में 99 ने तथा दुधपनिया में 60 लोगों ने टीका लिया।

chat bot
आपका साथी