गांडेय में बन रहा 10 बेड का खूबसूरत चिल्ड्रेन वार्ड

संवाद सहयोगी गांडेय(गिरिडीह) कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर से झारखंड राज्य सहित पूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:48 PM (IST)
गांडेय में बन रहा 10 बेड का खूबसूरत चिल्ड्रेन वार्ड
गांडेय में बन रहा 10 बेड का खूबसूरत चिल्ड्रेन वार्ड

संवाद सहयोगी, गांडेय(गिरिडीह): कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर से झारखंड राज्य सहित पूरा देश प्रभावित हुआ है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोग गंभीर हुए और कुछ लोगों की मौत भी हो गई। प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी जो पहले एवं दूसरे से ज्यादा खतरनाक होगी। तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने इससे बचाव के हरसंभव प्रयास शुरू कर दिया है। इसी के तहत प्रखंड स्तर पर चाइल्ड फ्रेंडली चिल्ड्रेन वार्ड बनाया जा रहा है। गांडेय सीएचसी के मुख्य भवन में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किया जा रहा है। उनमें छह बेड का चिल्ड्रेन वार्ड एवं चार बेड बड़े मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है। वार्ड की तैयारी का कार्य अंतिम चरण में है। -पाइप से बेडों में होगी ऑक्सीजन सप्लाई: गांडेय सीएचसी के मुख्य भवन स्थित तीन कमरों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त वार्ड तैयार किया जा रहा है। सभी कमरों में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइपलाइन लगाई जा रही है। उनमें से दो कमरों में चिल्ड्रेन वार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के लिए छह बेड लगाया जाएगा। वहीं एक कमरे में चार ऑक्सीजन युक्त बेड बड़े व बुजुर्ग मरीजों के लिए बनाया जा रहा है। आनेवाले समय में 10 गंभीर मरीजों का गांडेय में ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज किया जा सकेगा। सभी वार्ड की दीवारों पर आकर्षक व मोटिवेशनल पेंटिग बनाई गई है। उनमें बच्चों की पसंद के मोटू पतलू, टॉम जेरी समेत अन्य आकर्षक कार्टून बनाए गए है। साथ ही बच्चों के खेलने के लिए रंग बिरंगे खिलौने व उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। इससे बच्चों को अस्पताल में भी घर जैसा वातावरण मिल पाएगा। -सीएचसी में बना आंबेडकर पार्क भी बच्चों को लुभाएगा : चिकित्सा प्रभारी डा. प्रदीप बैठा ने कहा कि गांडेय में भर्ती होनेवाले बच्चों को कृत्रिम वातावरण के साथ सीएचसी में बने पार्क भी पसंद आएगा। सीएचसी में बने आंबेडकर पार्क में रंग बिरंगे फूल, हरे भरे पौधे, गलीचेदार घास, बैठने के लिए स्टेयर, आकर्षक फव्वारा आदि बना हुआ है। यह पार्क बीमार बच्चों को चिल्ड्रेन पार्क की अनुभूति देगा।

chat bot
आपका साथी