जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

बेंगाबाद जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 04:53 PM (IST)
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

बेंगाबाद : जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से एक भाई घायल हो गया जबकि दूसरा भाई भी चोटिल हो गया। घायल का इलाज बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में कराया गया। उसने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। मामला ओझाडीह पंचायत के नैयाडीह गांव का है। घायल मुन्ना अंसारी ने बताया कि एक जमीन की खुदाई कर गांव के हुसैन मियां के पक्ष के लोगों ने पूर्व में खेत बनाया था। इस वर्ष उसी जमीन के अपने हिस्से की वह खुदाई करवा रहा था। इस पर हुसैन मियां के पक्ष के लोग आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव के लिए पहुंचे उसके भाई रज्जाक अंसारी के साथ भी मारपीट की गई। बताया कि मारपीट के दौरान पत्थरबाजी भी की गई जिससे उसका अलवेस्टर का घर क्षतिग्रस्त हो गया।

chat bot
आपका साथी