गिरिडीह में मिले कोरोना के 69 नए मरीज

गिरिडीह कोरोना संक्रमण का फैलाव में रोज इजाफा होने लगा है। स्वाब जांच रिपोर्ट के बाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:12 PM (IST)
गिरिडीह में मिले कोरोना के 69 नए मरीज
गिरिडीह में मिले कोरोना के 69 नए मरीज

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण का फैलाव में रोज इजाफा होने लगा है। स्वाब जांच रिपोर्ट के बाद संक्रमितों की पहचान का सिलसिला थमने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है और 69 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। संक्रमितों की पहचान उनकी स्वाब जांच रिपोर्ट से की जा रही है। बुधवार शाम को स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद जिले में 69 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में अब सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 195 हो गई है। संक्रमितों की पहचान ट्रूनेट के माध्यम से 264 लोगों व आरटीपीसीआर के माध्यम से 1600 लोगों की जांच करने के बाद आई रिपोर्ट से हुई है। इसमें ट्रूनेट जांच में 32 लोगों के संक्रमित रहने की पहचान की गई है जिनमें गावां प्रखंड क्षेत्र से छह, पीरटांड़ से एक, धनवार से चार, बगोदर से 11 व सदर प्रखंड क्षेत्र से 10 तथा आरटीपीसीआर जांच में 37 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिनमें जमुआ प्रखंड क्षेत्र से 12, देवरी के एक, बिरनी के सात, बेंगाबाद के दो व सदर प्रखंड़ क्षेत्र के 15 लोग संक्रमितों में शामिल हैं। बुधवार को किसी भी व्यक्ति की एंटीजन कीट से जांच नहीं की गई। बुधवार को 1313 लोगों का स्वाब संग्रह कर आरटीपीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच के लिए सरल लैब धनबाद भेजा गया। पूरे जिले में बुधवार को 513 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीनेशन का लाभ दिया गया, जबकि पूरे जिले में 16 जनवरी से लेकर अब तक 185 102 लोगों ने कोरोनारोधी वैक्सीनेशन का लाभ लिया।

chat bot
आपका साथी