कोरोना से बचाव को 3493 लोगों ने ली वैक्सीन

गिरिडीह जिले के 14 अलग-अलग केंद्रों में से आठ केंद्र पर 3493 लोगों ने कोविशील्ड व कोवैक्स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:27 AM (IST)
कोरोना से बचाव को 3493 लोगों ने ली वैक्सीन
कोरोना से बचाव को 3493 लोगों ने ली वैक्सीन

गिरिडीह : जिले के 14 अलग-अलग केंद्रों में से आठ केंद्र पर 3493 लोगों ने कोविशील्ड व कोवैक्सीन की अलग-अलग डोज ली। इसमें 18 प्लस से 44 वर्ष के 1752 लोगों ने पहली जबकि 890 लोगों ने दूसरी डोज ली। वहीं 45 प्लस से 59 वर्ष तक के 465 लोगों ने पहली व 275 लोगों ने दूसरी डोज ली। 60 प्लस आयु वर्ग के 54 लोगों ने पहली व 45 लोगों ने दूसरी डोज ली। संक्रमण से बचाव को 12 एचसीडब्लू व एफएलडब्लू के लोगों ने भी दूसरी डोज ली। इसमें सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में 1013 लोगों ने वैक्सीन ली जबकि सबसे कम 123 लोगों ने गांडेय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाया। वहीं बेंगाबाद, बिरनी, देवरी, डुमरी, राजधनवार व पीरटांड़ में वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन का कार्य शून्य रहा। कुल टीकाकरण में से 107 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व 134 लोगों ने दूसरी डोज का टीका लिया।

1406 लोगों ने कराई जांच, सभी निगेटिव: कोरोना संक्रमण की पहचान करने को लेकर जिले के 14 अलग-अलग केंद्रों पर स्वाब जांच कराने लोग जुटे और स्वाब संग्रह केंद्र में जांच को स्वाब दिया। इसी के तहत आरटीपीसीआर व एंटीजन विधि से 1406 लोगों की स्वाब जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। आरटीपीसीआर के माध्यम से 1054 लोगों की स्वाब जांच की रिपोर्ट धनबाद सरल लैब से सदर अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराई गई। इस जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि एंटीजन किट की विधि से 352 लोगों ने अपनी स्वाब जांच कराई। इस जांच के तहत भी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए अलग-अलग स्वाब संग्रह केंद्रों पर 338 लोगों ने जांच के लिए स्वाब दिया। इसके अलावा जांच में भेजे जाने से शेष बचे हुए स्वाबों को मिलाकर 1039 लोगों का स्वाब आरटीपीसीआर जांच के लिए धनबाद भेजा गया। जिले में ट्रूनेट किट के अभाव के कारण इस माध्यम से जांच नहीं की जा रही है और लोग ट्रूनेट जांच के अभाव के कारण वापस निराश लौट रहे हैं।

chat bot
आपका साथी