2187 स्वाब जांच में 124 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कभी कमी तो कभी इजाफा हो रहा है। स्वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:44 PM (IST)
2187 स्वाब जांच में 124 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
2187 स्वाब जांच में 124 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कभी कमी तो कभी इजाफा हो रहा है। स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या में और दिनों की अपेक्षा गुरुवार को थोड़ी बढ़ोतरी हुई है और पॉजिटिव रिपोर्ट का ग्राफ बढ़ रहा है। गुरुवार को विभिन्न माध्यमों से हुई 2187 लोगों की स्वाब जांच के बाद जिले में 124 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 1187 लोगों की आरटीपीसीआर स्वाब जांच रिपोर्ट में 78 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें बगोदर प्रखंड में आठ, देवरी प्रखंड में 12, सदर प्रखंड में 19, जमुआ प्रखंड में 33 व राजधनवार प्रखंड में छह लोग शामिल हैं। वहीं 292 लोगों की ट्रूनेट जांच में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बगोदर प्रखंड में नौ, गावां प्रखंड में पांच, पीरटांड़ प्रखंड में तीन व सदर प्रखंड में 19 लोग शामिल हैं। 708 लोगों की एंटीजन किट से की गई जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बगोदर प्रखंड में पांच, बेंगाबाद प्रखंड में दो, सदर प्रखंड में दो व जमुआ प्रखंड में एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं गुरुवार को विभिन्न स्वाब केंद्रों पर आरटीपीसीआर जांच के लिए 901 स्वाब संग्रह किया गया और बुधवार को जांच के लिए बचे हुए शेष संग्रह स्वाब के सैंपल को मिलाकर गुरुवार को 1081 लोगों का स्वाब जांच के लिए धनबाद स्थित सरल लैब भेजा गया।

गावां में आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मिले

संस,गावां : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना पंचायत से दो, नीमाडीह से एक, गावां से दो व अमतरो के कुम्हैना गांव से एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। सभी को होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्हें मेडिसिन किट भी दिया गया है। चिकित्सक डॉ. काजिम खान ने बताया कि गावां प्रखंड में छह कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी के परिजनों की कोरोना जांच की जाएगी। कहा कि कोरोना अब गांव में भी लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कोई बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें ताकि संक्रमण से वे बच सकें।

chat bot
आपका साथी