कोरोना के 19 नए मरीज मिले, आंकड़ा 96 तक पहुंचा

गिरिडीह जिले में गुरुवार को स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद 19 संक्रमितों की पहचान की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:28 PM (IST)
कोरोना के 19 नए मरीज मिले, आंकड़ा 96 तक पहुंचा
कोरोना के 19 नए मरीज मिले, आंकड़ा 96 तक पहुंचा

गिरिडीह : जिले में गुरुवार को स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद 19 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी के साथ जिले में अब संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पहचान ट्रूनेट के माध्यम से दो सौ चौदह लोगों व आरटीपीसीआर से की गई 1262 लोगों के स्वाब की जांच करने के बाद आई रिपोर्ट से हुई है। इसमें ट्रूनेट जांच में पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र से दो व गावां प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन व्यक्ति जबकि आरटीपीसीआर से की गई जांच में सरिया से दो, बेंगाबाद से दो व सदर से दस संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा गुरुवार को एंजीजेन कीट से दो सौ बीस व्यक्ति की जांच की गई जिनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। वहीं गुरुवार को 1389 लोगों का स्वाब संग्रह कर कोरोना जांच के लिए सरल लैब धनबाद भेजा गया। पूरे जिले में गुरुवार को 1835 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन का लाभ दिया गया। जिले में अब तक 164507 लोगों ने कोरोनारोधी वैक्सीन का लाभ लिया।

chat bot
आपका साथी