दस दिनों में 145 लोग कोरोना संक्रमित

गिरिडीह कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले दस दिनों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:34 PM (IST)
दस दिनों में 145 लोग कोरोना संक्रमित
दस दिनों में 145 लोग कोरोना संक्रमित

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में अब 145 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सदर प्रखंड में सात अप्रैल से लेकर पंद्रह अप्रैल तक 79 संक्रमितों की पहचान उनकी स्वाब जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। सबसे अधिक संक्रमित 12 अप्रैल को मिले जिसमें 29 संक्रमितों की पहचान की गई। सात अप्रैल से लेकर पंद्रह अप्रैल तक अन्य प्रखंडों की स्वाब जांच रिपोर्ट में 66 संक्रमितों की पहचान की गई है। फिलहाल जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 96 रह गई है जबकि कोरोना को मात देनेवालों की संख्या इस दस दिनों में 49 रही है। संक्रमितों की पहचान होने के बाद अधिकांश को आइसोलेशन सेंटर में रखकर उपचार करते हुए सतत निगरानी की जा रही है जबकि कुछ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए होम आइसोलेशन में रखा गया है।

- सदर में सबसे ज्यादा 79 संक्रमित : सदर में जांच के बाद दस दिनों में 79 संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें सात अप्रैल को 11, आठ को तीन, 10 को सात, 11 को नौ, 12 को 27, 13 को पांच, 14 को सात व 15 अप्रैल को 10 संक्रमित शामिल हैं।

- अन्य प्रखंडों में मिले 66 संक्रमित : अन्य प्रखंडों में भी जांच के बाद संक्रमितें की संख्या में इजाफा ही हो रहा है। इनमें सात अप्रैल को पीरटांड़ प्रखंड में एक, धनवार में छह, गावां में दो, आठ को जमुआ में चार, बेंगाबाद में दो, पीरटांड़ में तीन, नौ को धनवार में तीन, बगोदर में दो, पीरटांड़ में दो, 10 को पीरटांड़ में तीन, बेंगाबाद में चार, देवरी में एक, 11 को डुमरी में पांच, 12 को पीरटांड़ में दो, बगोदर में चार, 13 को पीरटांड़ में एक, गावां में दो, डुमरी में दो, बेंगाबाद में दो, 14 को पीरटांड़ में दो, गावां में दो, बिरनी में दो तथा 15 अप्रैल को पीरटांड़ में दो, गावां में तीन, सरिया में दो व बेंगाबाद में दो संक्रमित शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी