133 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में रोज इजाफा होने का सिलसिला जारी है। स्वाब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:26 PM (IST)
133 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
133 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह : जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में रोज इजाफा होने का सिलसिला जारी है। स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को विभिन्न माध्यमों से हुई जांच के बाद जिले में 133 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें आटीपीसीआर स्वाब जांच रिपोर्ट में 46 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें देवरी प्रखंड में चार, गावां प्रखंड में 20 व राजधनवार प्रखंड में 22 लोग शामिल हैं। वहीं 341 लोगों की ट्रूनेट जांच में 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बगोदर प्रखंड में छह, डुमरी प्रखंड में दो, गावां प्रखंड में चार, जमुआ प्रखंड में एक, पीरटांड़ प्रखंड में एक, राजधनवार प्रखंड में चार व सदर प्रखंड में 51 लोग शामिल हैं, जबकि 945 लोगों की एंटीजन किट से की गई जांच में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें बगोदर प्रखंड में तीन, बेंगाबाद प्रखंड में छह, बिरनी प्रखंड में एक, डुमरी प्रखंड में चार, जमुआ प्रखंड में दो व पीरटांड़ प्रखंड में दो व्यक्ति शामिल हैं। वहीं मंगलवार को विभिन्न स्वाब केंद्रों पर 839 लोगों का स्वाब आरटीपीसीआर जांच के लिए संग्रह किया गया और सोमवार को जांच के लिए बचे हुए शेष संग्रह स्वाब के सैंपल को मिलाकर मंगलवार को 1187 लोगों का स्वाब जांच के लिए धनबाद स्थित सरल लैब भेजा गया।

chat bot
आपका साथी