बिरनी में 1200 राशन कार्ड होंगे रद

संस, बिरनी: बिरनी में 12 सौ राशन कार्ड रद होंगे। इसकी जगह लगभग पांच सौ नए कार्ड बनेंगे। उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:06 PM (IST)
बिरनी में 1200 राशन कार्ड होंगे रद
बिरनी में 1200 राशन कार्ड होंगे रद

संस, बिरनी: बिरनी में 12 सौ राशन कार्ड रद होंगे। इसकी जगह लगभग पांच सौ नए कार्ड बनेंगे। उक्त जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीसीओ संजय कुमार ने दी। कहा कि प्रखंड में कुल 29 हजार 632 कार्ड हैं, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के 23751, अंत्योदय के 4525 व 1356 सफेद कार्ड शामिल हैं। सरकार के निर्देश पर ग्रामसभा के माध्यम से 12 सौ अयोग्य व्यक्तियों के नाम के सामने आए हैं। ग्रामसभा के माध्यम से ही लगभग 500 योग्य व्यक्तियों का नामों पर सहमति बनी है, जिनका नया राशन कार्ड बनेगा। कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड में 9618 लोगों को निश्शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। अब तक 33 प्रतिशत लोगों ने गैस रिफिल कराया है।

chat bot
आपका साथी