11 संक्रमितों की हुई पहचान

गिरिडीह जिले में स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को 11 संक्रमितों की पहचान की ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:15 PM (IST)
11 संक्रमितों की हुई पहचान
11 संक्रमितों की हुई पहचान

गिरिडीह : जिले में स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को 11 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी के साथ जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। शुक्रवार को जिन 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी पहचान ट्रूनेट के माध्यम से दो सौ तीन लोगों की जांच करने के बाद आई रिपोर्ट से हुई है। इसमें ट्रूनेट जांच में पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र से दो, गावां प्रखंड क्षेत्र से तीन, धनवार प्रखंड़ क्षेत्र से तीन व सदर क्षेत्र से तीन व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा शुक्रवार को एंटीजेन कीट से 220 लोगों की स्वाब जांच की गई जिनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए धनबाद भेजी गई स्वाब की रिपोर्ट नहीं आने से संक्रमितों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं शुक्रवार को 1386 लोगों का स्वाब संग्रह कर कोरोना जांच के लिए सरल लैब धनबाद भेजा गया। पूरे जिले में शुक्रवार को 1671 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीनेशन का लाभ दिया गया। जिले में अब तक 166340 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कराया है।

chat bot
आपका साथी