पैरों में बेड़ी पहने एनएच-75 पर भटकता रहा युवक

जागरण संवाददाता गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कालीचरण चंद्रवंशी का 25 वर्षीय प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:19 PM (IST)
पैरों में बेड़ी पहने एनएच-75 पर भटकता रहा युवक
पैरों में बेड़ी पहने एनएच-75 पर भटकता रहा युवक

जागरण संवाददाता, गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कालीचरण चंद्रवंशी का 25 वर्षीय पुत्र मनोज चंद्रवंशी पिछले तीन वर्षों से विक्षिप्त है। वह कहीं बाहर भाग न जाए इसके लिए उसके स्वजन दोनों पैरों में ताला के सहारे लोहे की बेड़ी पहना दिया है। बावजूद इसके मनोज स्वजनों को चकमा देकर घर से फरार हो जा रहा है। मनोज मंगलवार की दोपहर नवादा मोड़ के निकट एनएच-75 पर ताला लगी बेड़ी को पहन टहलता रहा। इस दौरान उसने अपने दोनों हाथ में पत्थर ले रखे थे। इस कारण कोई उसके निकट जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। नवादा मोड़ के दुकानदारों ने बताया कि मनोज सुबह 9 बजे से ही मोड़ पर इधर-उधर भटकता फिर रहा है। कुछ लोग उसे पकड़ कर घर ले जाना चाहे भी। लेकिन वह हाथ में लिए पत्थर से सभी को डरा कर अपने पास से भगा दे रहा था। इसकी जानकारी के बाद उसके स्वजन भी उसे घर ले जाने का प्रयास किए। लेकिन इसमें उन्हें भी सफलता नहीं मिल सकी। स्वजनों का कहना था कि उनके द्वारा मनोज का हर संभव इलाज कराया गया। लेकिन वह ठीक नहीं हो सका। उसके पैरों में बेड़ी पहनाने के संबंध में पूछे जाने पर स्वजन इसका जवाब टाल दिए। लेकिन मोड़ पर जिसकी भी नजर मनोज के दोनों पैर ताला के सहारे में बंधी लोहे की बेड़ी पर पड़ी वे स्तब्ध रह गए। लोगों का कहना था कि मनोज के स्वजन की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे इसका बेहतर इलाज करा सके। अगर प्रशासन अगर मदद करे तो इसका इलाज संभव हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी