अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता गढ़वा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर गढ़वा जिला पतंज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:13 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता, गढ़वा: सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर गढ़वा जिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास की आनलाइन बैठक जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत तथा ग्राम स्तर पर योग शिविर आयोजित करने का निर्णय हुआ। इससे पूर्व 17 जून से योग का पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को दी गई। कोविड-19 को देखते हुए प्रखंड के कार्यकर्ता अपने प्रखंडों मैं आफलाइन तथा आनलाइन योग कराएंगे। कार्यालय प्रभारी का चयन करने तथा नियमित दानदाता को चिन्हित करने और उनसे दान संग्रह करने तथा प्रखंड स्तर पर सहायक योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझाव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन के अनुसार यह निश्चित किया गया कि सप्ताह के प्रत्येक रविवार को भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें जिला के कोर कमेटी के सदस्यगण निश्चित रूप से भाग लेंगे। 21 जून को संगठन द्वारा जिला स्तर पर परशुराम धर्मशाला चिनियां रोड गढ़वा में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकतम 50 की संख्या में योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण जी के जन्म दिवस पर औषधीय पौधों का रोपण व वितरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी नरेंद्र तिवारी, राज्य सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी, महामंत्री शैलेश कुमार शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष पांडे, विवेकानंद पांडे, संध्या तिवारी, सत्यनारायण दुबे, शिवकुमार जी, रविद्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी