ससुराल में प्रताड़ित महिला की थाने में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

संवाद सहयोगी गढ़वा दहेज लोलुपता की आग में नवविवाहित ही नहीं बल्कि बसी बसाई गृहस्थी भी ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:37 PM (IST)
ससुराल में प्रताड़ित महिला की थाने में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
ससुराल में प्रताड़ित महिला की थाने में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, गढ़वा : दहेज लोलुपता की आग में नवविवाहित ही नहीं, बल्कि बसी बसाई गृहस्थी भी जल रही है। कई वर्षों से ससुराल में सामान्य जीवन बसर कर रही महिलाओं को भी मायके से पैसा लाने को लेकर प्रताड़ित करने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन ऐसी महिलाओं को न्याय दिलाने के बदले पुलिस की नकारात्मक कार्यशैली भी सामने आ रही है। कुछ ऐसा ही मामला केतार थाना क्षेत्र के केतार पंडितपुरा की रेणु देवी के साथ घटित हुआ है। आठ वर्ष पूर्व विवाह के बंधन में बंधी रेणु देवी अब तीन बच्चों की मां है। लेकिन उसका बेरोजगार पति व ससुराल वाले अधूरे मकान को पूरा कराने के लिए मायके से एक लाख रुपये दहेज के रुप में मांगकर लाने का दबाव दे रहे हैं। 12 जून को महिला की न सिर्फ पिटाई हुई। बल्कि गला दबाकर मारने, कीटनाशक पिलाने के भी प्रयास किए गए। फिर उसकी आंखों में कीटनाशक डालकर अंधा बनाने का भी कुत्सित प्रयास रेणु के पति आदित्य मेहता, ससुर वीरेंद्र मेहता, सास प्रमीला देवी व गोतनी का पुत्र सनेश मेहता पिता चंदन मेहता ने मिलकर किया। बताया गया कि इसकी जानकारी मिलने पर गढ़वा थाना के हंसकेर गांव से रेणु के पिता व मायके के लोग पंडितपुरा पहुंचे और दर्द से कराहती रेणु को लेकर केतार थाना गए। लेकिन प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर की बात रही पीड़िता व उसके पिता को थाना से डांट फटकार कर भगा दिया गया। इसके पश्चात घायल रेणु को उसके पिता द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामला दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी