जांच के दौरान डीटीओ ने पकड़े 28 वाहन, कटा चालान

संवाद सूत्र मेराल (गढ़वा) जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मेर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:23 PM (IST)
जांच के दौरान डीटीओ ने पकड़े 28 वाहन, कटा चालान
जांच के दौरान डीटीओ ने पकड़े 28 वाहन, कटा चालान

संवाद सूत्र, मेराल (गढ़वा): जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मेराल थाना के सामने वाहन चेकिग अभियान के दौरान 28 गाड़ी को पकड़ा गया। जिसमें चार गाड़ी का ऑन द स्पॉट चालान काटा गया। गुरुवार की शाम थाना के सामने सड़क से गुजरने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच की गई। इस दौरान गाड़ी के कागजात, ड्राइविग लाइसेंस, इंश्योरेंस, टू व्हीलर, चालक का हेलमेट, मास्क इत्यादि की जांच की गई। पकड़े गए वाहनों में पिकअप, टेंपो, बाइक समेत अन्य वाहनों का चालान काटा गया। जिससे 7500 रुपये राजस्व वसूली की गई। शेष गाड़ियों को थाना परिसर में रखा गया है। इधर भवनाथपुर थाना पुलिस ने भी थाना मोड़ व कर्पूरी चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल लोड चल रहे डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहन को जब्त किया। इन वाहनों को चालान काटने के लिए श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजा गया है। जांच अभियान में पीएसी सहज बेदिया, एएसआई अनुज सिंह सहित पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी