ओझा-गुणी का आरोप लगा दो की पिटाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढ़वा) थाना क्षेत्र के बुका गांव अन्तर्गत पनियाही टोला में गुरुवार की सु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:28 PM (IST)
ओझा-गुणी का आरोप लगा दो की पिटाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
ओझा-गुणी का आरोप लगा दो की पिटाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

संवाद सूत्र, भवनाथपुर (गढ़वा): थाना क्षेत्र के बुका गांव अन्तर्गत पनियाही टोला में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे ओझा-गुणी का आरोप लगाकर दबंगो ने दो लोगों की रस्सी से बांधकर इनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। इस घटना में बुका लंगड़ी निवासी शिवनाथ पासवान एवं अदालत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद पनियाही गांव पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। इस दौरान दंबगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना लौट आई। वहीं सीएचसी में आयुष चिकित्सक डा. अभिनीत विश्वास ने शिवनाथ पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर शिवनाथ पासवान द्वारा सबुह में ही भवनाथपुर थाने में लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग की है। आवेदन में शिवनाथ पासवान ने उल्लेख किया है कि गुरुवार की सुबह अनिल यादव पिता शंकर देव राउत द्वारा मुझे अपने घर बुका के पनियाही टोला बुलाकर ओझा-गुणी बताते हुए मेरे साथ गली गलौज की। साथ ही जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मुझे व मेरे मित्र अदालत सिंह को रस्सी में बांध कर विजय यादव, श्याम सुंदर राउत दोनों के पिता कामेश्वर राउत, अर्जुन राउत पिता श्याम सुंदर, सबिता देवी पति श्याम सुंदर राउत, पूजा कुमारी पिता श्याम सुंदर राउत, अनिल यादव पिता शंकर देव राउत, आशीष यादव पिता राजेन्द्र राउत, नीतीश सिंह पिता रामजन्म सिंह सभी बुका टोला पनियाही द्वारा हम दोनों को लाठी से पिटाई कर बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंची और हम दोनों को दबंगों के कब्जा से मुक्त करा इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस शिवनाथ के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपितों के धर-पकड़ में जुट गई है।

पक्ष

शिवनाथ पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना में शामिल सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सतीश कुमार, थाना प्रभारी, भवनाथपुर।

chat bot
आपका साथी