एसडीओ ने सील किया कपड़ा दुकान

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानों को सील कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:34 PM (IST)
एसडीओ ने सील किया कपड़ा दुकान
एसडीओ ने सील किया कपड़ा दुकान

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार रविवार की दोपहर सरकार के द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का जायजा लेने के लिए बाजार में सड़क पर उतरे। इस दौरान चेचरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के किनारे सोमनाथ प्रसाद एवं अरुण कुमार का बंद कपड़ा दुकान को खुलवाया तथा सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी में देखा गया कि गत शनिवार की रात करीब 9 बजे अरुण कुमार दुकान में साफ सफाई कर रहे हैं। इस संबंध में एसडीओ जयव‌र्द्धन कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि अरुण कुमार अपने दुकान से ग्राहकों के बीच कपड़ा की बिक्री कर रहे हैं। जिसके आलोक में बंद दुकान को खोलवाकर सीसीटीवी को खंगाला गया। सीसीटीवी में रात में दुकान खोलने का प्रमाण मिला है। जिसके आधार पर दुकान को अगले आदेश तक के लिए सील किया गया। एसडीओ ने कहा कि यदि दुकान संचालित करने का प्रमाण मिलेगा तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल अरुण कुमार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। एसडीओ ने बताया कि मुकेश जायसवाल का साहिल इलेक्ट्रॉनिक दुकान खुला पाया गया। साहिल इलेक्ट्रॉनिक दुकान को इस इसलिए नहीं सील किया गया कि दुकान से ही होकर घर के सभी सदस्य आते जाते हैं। मुकेश जायसवाल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकान दुकान सील कराने के बाद एसडीओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों पर पैदल चलकर आंशिक लॉकडाउन का मुआयना किया। इस दौरान बेवजह बाजार में घूमने वालों को डांट फटकार लगाया गया। 2:00 बजे के बाद भी सड़क किनारे कुछ लोग सब्जी बेचते फायदे जिन्हें तत्काल घर की राह दिखाया गया। एसडीओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर चेचरिया से गोसांईंबाग तक पैदल चलकर वापसी में बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़ होते हुए धमनी गांव तक भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी अंचल अधिकारी अजय कुमार तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद, नगर प्रबंधक रवि कुमार सहित थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी, नगर पंचायत के कर्मी, महिला व पुरुष पुलिस के जवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी