पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद के स्वजन हुए सम्मानित

गढ़वा पुलिसलाइन में बुधवार को संस्मरण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद के स्वजन हुए सम्मानित
पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद के स्वजन हुए सम्मानित

संवाद सहयोगी, गढ़वा : पुलिसलाइन में बुधवार को संस्मरण दिवस मनाया गया। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव खोटरे ने पुलिस लाइन में बने स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एसपी ने कहा कि आज पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ जो कर्तव्य पालन के दौरान अपने जान की परवाह किये बिना कर्तव्य स्थल पर शहीद हुए है। हम सभी वैसे साथियों को स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019- 20 में भारत में कुल 264 पुलिस एवं अ‌र्द्ध सैनिक बलों के जवान व पदाधिकारी शहीद हो गए थे। जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के आठ जवान व पुलिस पदाधिकारी शहीद हो गये थे। शहीद हुए जवान व पदाधिकारी में सअनि सुकरा उरांव, सअनि चंद्राय सोरेन, खंजन कुमार महतो, अखिलेश राम, लखिद्र मुंडा, यमुना प्रसाद, सकिद्र सिंह, शंभू प्रसाद साहू का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने का सौभाग्य बहुत कम साथियों को मिलता है। कर्तव्य की बलि बेदी पर अपने जान न्यौच्छावर करने का अवसर मिलता है तो पुलिस कर्मी कभी पीछे नहीं हटते हैं। कार्यक्रम के अंत में शहीद के स्वजन को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो, एसडीपीओ बहामन टूटी, मेजर आनंद राज खलखो, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी