मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र कांडी (गढ़वा) कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक के पास बुधवार को महिला-पुरुष ग्रामीणों ने सड़क जाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:27 PM (IST)
मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा) : कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक के पास बुधवार को महिला-पुरुष ग्रामीणों ने कांडी-गढ़वा सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण पिछले दिनों सड़क हादसा में मनीष चौधरी की मौत को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी राम अवतार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क पर बैठे लोगों को सड़क से हटाकर वाहनों का आवागमन को बहाल किया। थाना प्रभारी के इस रवैया से नाराज ग्रामीणों ने सड़क के बगल में दरी बिछाकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे लोग काड़ी से मझितआंव तक सड़क का निर्माण करा रही आरटीपीसी कंस्ट्रक्शन द्वारा मृतक के आश्रित को संतोषजनक मुआवजा तथा घर के किसी एक सदस्य को अपने कंट्रक्शन में नियमित रूप से कार्य करने हेतु बहाल किए जाने की मांग कर रहे थे। इन ग्रामीणों को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात दुबे ने न केवल अपना समर्थन दिया। बल्कि उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात हो चुकी है। वह मृतक के घर आकर स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा का भुगतान करेंगे। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के स्वनों द्वारा कंट्रक्शन के खिलाफ दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। थाना प्रभारी तथा प्रभात दुबे के बातों से आश्वस्त होकर धरना पर बैठे ग्रामीण संतुष्ट होकर अपने-अपने घर चले गए। इस मौके पर मृतक मनीष की मां राजकुमरियां कुंवर, पत्नी सोनी कुंवर ,सोना कुंवर, विमला देवी, कलावती देवी, चंद्रावती कुंवर, पार्वती देवी, फूलकली कुंवर, कलपतिआ कुंवर, विमला देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

- बीडीओ ने मृतक की पत्नी को दिया पारिवारिक लाभ का चेक।

बीडीओ जोहान टुडू ने बुधवार को मृतक मनीष कुमार चौधरी की पत्नी सोनी कुंवर तथा उसकीमां राजकुमरिया कुंवर को पारिवारिक लाभ के तहत बीस-बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि मृतक के विधवा को विधवा पेंशन तथा अंबेडकर आवास के अलावे दो पुत्री को सुकन्या योजना का लाभ देने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ज्ञात हो कि मनीष चौधरी 18 नवंबर को कांडी से चटनिया जाने के क्रम में लमारीकला गांव के पास आरटीपीसी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क में पुलिया निर्माण हेतु गड्ढे में गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार हेतु उसे रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था जहां पर ही इलाज के दौरान 20 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी