शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनरेगा के तहत प्रवासी व स्थानीय मजदूरों को मिले रोजगार : मंत्री

संवाद सहयोगी गढ़वा सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मनरेगा के तहत मजदूरों को काम देने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:22 PM (IST)
शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनरेगा के तहत प्रवासी व स्थानीय मजदूरों को मिले रोजगार : मंत्री
शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनरेगा के तहत प्रवासी व स्थानीय मजदूरों को मिले रोजगार : मंत्री

संवाद सहयोगी, गढ़वा : सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कोरोना महामारी को ले स्वास्थ्य विभाग की तैयारी व किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने मनरेगा के तहत प्रवासी एवं स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर हम सभी के लिए बड़ी चुनौती है। इसमें हमने कई अपनों को भी खो दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री के प्रबंधन, पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से धीरे धीरे हम इस पर काबू पा रहे हैं। वर्तमान में जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कुछ कड़ाई की गई है तथा यह देखा जा रहा है कि इसका अनुपालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है। ऐसे में सभी पदाधिकारी सख्ती से इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। गाइडलाइन का अनुपालन न किए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। स्वास्थ्य सहिया, सेविका, सहायिका व जेएसएलपीएस की महिलाओं के माध्यम से जिले भर में स्वास्थ्य सर्वे करवाया जाए। सर्वे से प्राप्त संक्रमित व्यक्तियों की सूची संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराएं तथा उनका समुचित इलाज कराकर कोरोना मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाएं। जिस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां तत्काल प्रभाव से रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से जांच कराएं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के स्थानीय चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायत के प्रतिनिधियों, वार्ड पार्षद समेत अन्य की सूची तैयार करते हुए ऑनलाइन माध्यम से उनके साथ बैठक करने, उनके सहयोग से लोकल स्तर पर लोगों को वैक्सीनेशन, गाइडलाइन का अनुपालन तथा इलाज के लिए जागरूक करें। मंत्री ने कहा कि ऑटो रिक्शा संचालन पर रोक नहीं है, परंतु ऑटो में गाइडलाइन के अनुरूप ही सवारियां बैठे यह सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जिले में लक्ष्य के अनुरूप किसानों का धान क्रय नहीं किए जाने पर उपायुक्त को अपने स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे, डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन, सिविल सर्जन डा. कमलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजयेंद्र कुमार के अलावा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी