कांडी के अधौरा निवासी विद्यार्थी श्वेताभ राज्यस्तरीय फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का बना विजेता

संवाद सूत्र कांडी (गढ़वा) कांडी प्रखंड क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी छात्र श्वेताभ रंजन को रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:36 PM (IST)
कांडी के अधौरा निवासी विद्यार्थी श्वेताभ राज्यस्तरीय फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का बना विजेता
कांडी के अधौरा निवासी विद्यार्थी श्वेताभ राज्यस्तरीय फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का बना विजेता

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा): कांडी प्रखंड क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी छात्र श्वेताभ रंजन को राज्य स्तरीय फोटोग्राफी कान्टेस्ट का विजेता घोषित किया गया है। इस प्रकार शौकिया फोटोग्राफी करने वाले श्वेताभ रंजन ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का विजेता बनकर अपनी जन्मभूमि के साथ साथ गढ़वा जिला का नाम रोशन किया है। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के अवसर पर झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने देखो हमारा झारखंड फोटोग्राफी कान्टेस्ट आयोजित किया था। इस कॉन्टेस्ट में सेंट जैवियर कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स के विद्यार्थी श्वेताभ रंजन ने खुद के द्वारा लिए गए सतबहिनी झरना का मनोहारी चित्र भेजा था। जिसके लिए श्वेताभ को इस कान्टेस्ट का विजेता घोषित करते हुए फोन एवं ईमेल पर इनकी प्रविष्टि के साथ सूचना दी गई। इसके बाद श्वेताभ ने अपने स्वजन एवं इष्ट मित्रों को सूचित किया। इस सूचना को पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सबों ने अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करते हुए इस उपलब्धि के लिए उसकी सराहना की। श्वेताभ शिक्षक माता-पिता रंजू श्रीवास्तव व रामरंजन का पुत्र है। उसने शांति निवास विद्यालय गढ़वा से मैट्रिक व सेंट जैवियर कॉलेज रांची से आई कॉम दोनों प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। संप्रति सेंट जेवियर्स कॉलेज से ही बीकॉम ऑनर्स कर रहा है। वह मोबाइल से शौकिया फोटोग्राफी करता है। उसकी तस्वीर कई पत्र पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुकी है। फिलहाल श्वेताभ ने आईफोर्टिस व‌र्ल्डवाइड फोटोग्राफी कान्टेस्ट में भी भाग लिया है। जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने श्वेताभ के पक्ष में वोट किया है। इसका परिणाम अभी नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी