समग्र विकास के लिए एकजुट हो यादव समाज

पंचमो गांव में यादव सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन समाज के दो छात्र और एक छात्रा को किया गय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 04:45 PM (IST)
समग्र विकास के लिए एकजुट हो यादव समाज
समग्र विकास के लिए एकजुट हो यादव समाज

पंचमो गांव में यादव सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

समाज के दो छात्र और एक छात्रा को किया गया सम्मानित फोटो: 23 डीजीजी 08

संवाद सूत्र, लेस्लीगंज (पलामू): प्रखंड के पंचमो में सोमवार को यादव सम्मेलन सह होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सम्मेलन में समाज को मजबूत करने पर चर्चा की गई। विधायक प्रतिनिधि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यादव समाज को आर्थिक ,सामाजिक व राजनीतिक रूप से मजबूती के लिए सभी को एकजुट होना होगा। आपसी विवाद, अंधविश्वास, शराब व केस मुकदमा पर बेफिजूल खर्च को रोकना होगा। इन पैसों से अपने बच्चे-बच्चियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर समाज का उत्थान करें। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कबड्डी में चयनित यादव समाज के दो छात्र और एक छात्रा को सम्मानित किया गया। समाज के सभी उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी शाल देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक बालदेव यादव व संचालन कामता प्रसाद यादव ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पांकी विधायक के लेस्लीगंज प्रतिनिधि लाला प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र यादव, सूड़ी पंचायत के मुखिया लोकनाथ यादव, मनातू के विधायक प्रतिनिधि उद्देश यादव, मनातू भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। लोगों से अपील की गई कि आपसी भेदभाव भुलाकर समाज को एकजुट करें। समारोह में मिथिलेश यादव, अमरिका यादव, उपेंद्र यादव, महेश यादव, लोकनाथ यादव, यमुना यादव, संतोष यादव, सुनील यादव, सुग्रीव यादव, अनिरुद्ध यादव समेत बड़ी संख्या में यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी