गढ़वा में फिर से पनपने लगा नशा का कारोबार

रजनीश कुमार गढवा बिहार के सासाराम डेहरी आनसोन से लेकर छत्तीसगढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:16 PM (IST)
गढ़वा में फिर से पनपने लगा नशा का कारोबार
गढ़वा में फिर से पनपने लगा नशा का कारोबार

---------------

रजनीश कुमार , गढवा : बिहार के सासाराम, डेहरी आनसोन से लेकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में ड्रग्स तस्करी का धंधा चरम पर है। इस धंधे में गढ़वा के युवा कुरीयर का काम क रहे हैं। सासाराम व डेहरी आन सोन में बैठे ड्रग्स माफिया इन्हें ड्रग्स की खेप पहुंचाते हैं। माल गढ़वा पहुंचते हुए इस गोरखधंधे से जुड़े युवा कुरीयर कंपनी की तरह पैकेट मिलते ही इसे छत्तीसगढ़ के सरगुजा के अंबिकापुर सहित विभिन्न शहरों तक पहुंचा देते हैं। इससे गढ़वा जिला नहीं आस-पास के इलाके में यह अवैध धंधा फल फूल रहा है। हाल के दिनों में ड्रग्स तस्करी के धंधे में इजाफा देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ में इस मामले में हुई गिरफ्तारी में गढ़वा के सोनपुरवा के युवक की भी गिरफ्तारी हुई थी। साथ ही सासाराम की एक महिला का नाम भी सामने आया था। इस गिरफ्तारी ने इस अवैध धंधे में गढ़वा के युवाओं की संलिप्तता की पुष्टि कर दी है। गढ़वा जिला मुख्यालय में मादक पदार्थ हेरोइन के तस्कर फिर सक्रिय हो गये हैं। गढ़वा के हेरोइन तस्करों का तार सीमावर्ती बिहार के डेहरी आनसोन से जुड़ा हुआ है। हेरोइन तस्कर डेहरी ऑनसोन और सासाराम से हेरोइन मंगाकर गढ़वा में बेचने का काम करते हैं। हेरोइन तस्करी के धंधे में डेहरी की मामी और गढ़वा के भगीने का रैकेट सक्रिय है। इसकी आपूर्ति दोनों मिलकर कई वर्षों से कर रहे हैं। बिहार के डेहरी और सासाराम शहर से इसकी सप्लाई गढ़वा के अलावे दूसरे शहरों में की जाती है। जानकारी के अनुसार डेहरी शहर में इसकी डंपिग हो रही है। हेरोइन तस्कर डेहरी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन,कार और बाइक का सहारा लेकर गढ़वा पहुंचते है। पिछले 10 सितंबर को गढ़वा पुलिस ने बालिका विद्यालय के पास से तीन हेरोइन तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार हेरोइन तस्करों ने इसकी खुलासा किया था। अवैध कारोबारियों ने बताया था कि बिहार के डेहरी और सासाराम से हेरोइन मंगाकर गढ़वा में बेचते हैं। सूत्रों का कहना है कि डेहरी की रहने वाली एक महिला इसमें सक्रिय है। जो अपने गढ़वा में रहने वाले रिश्तेदार के माध्यम से इसकी सप्लाई कर रही है। इस धंधा में दो दर्जन से ज्यादा लोग सक्रिय है। 10 सितंबर को गढ़वा पुलिस ने बालिका विद्यालय के पास से तीन हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अभितेष कुमार, नगवां मोहल्ला निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र मनीष कुमार शर्मा, टेढ़ी हरैया गांव निवासी कलीमुल्लाह अंसारी के पुत्र मोबारक अंसारी के रूप में हुई थी। उक्त तीनों तस्कर के पास से पुलिस ने दस ग्राम हीरोइन, इलेक्ट्रानिक तराजू व सफेद रंग का स्कॉपियो बरामद की थी।

------------

मादक पदार्थ हेरोइन तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है। गढ़वा में किसी भी तरह के मादक पदार्थ की सप्लाई नहीं हो रही है। हेरोइन तस्कर गढ़वा में हेरोइन खरीद बिक्री का काम कर रहे है तो पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है। कुछ दिन पहले तीन हेरोइन तस्कर को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

अवध कुमार यादव, एसडीपीओ गढ़वा।

chat bot
आपका साथी