गंदगी फैलाने वालों को जुर्माना, सफाई रखने वालों को सम्मान

संवाद सहयोगी गढ़वा शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर परिषद ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:10 PM (IST)
गंदगी फैलाने वालों को जुर्माना, सफाई रखने वालों को सम्मान
गंदगी फैलाने वालों को जुर्माना, सफाई रखने वालों को सम्मान

संवाद सहयोगी, गढ़वा : शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर परिषद ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के तहत सख्ती बरतना शुरू किया है। कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपनी स्वच्छता टीम के कर्मियों के साथ बैठक कर शहर में नियोजित तरीके से साफ सफाई का निर्देश दिया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा मार्गों का रूट चार्ट बनाकर समानुपातिक संख्या में कर्मियों तथा संसाधनों को बांट कर सफाई कराने के साथ साथ जानबूझकर गंदगी फैलाने वालों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया गया। सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वयं अपनी स्वच्छता टीम के साथ मुख्य सड़क पर पैदल निकल कर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान ऐसे 15 लोगों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया जिन्होंने जानबूझकर अपने आसपास गंदगी फैला रखी थी। कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि यह शहर आप सबका है, इस शहर को साफ सुथरा व्यवस्थित रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। केवल नगर परिषद के गिने-चुने स्वच्छता कर्मियों की बदौलत पूरा शहर साफ नहीं रखा जा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति कम से कम इतनी जिम्मेदारी ले कि वह अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ा नहीं फैलने दें। हर दुकानदार अनिवार्य तौर से डस्टबिन में ही कूड़ा रखेगा तथा उस कूड़ा को नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन को सुपुर्द करेगा। उन्होंने बताया कि यत्र तत्र कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। समुचित साफ- सफाई रखने वाले चाय विक्रेता को कार्यपालक पदाधिकारी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। घंटा घर तिराहे के पास चाय की दुकान लगाने वाले गोपाल कश्यप के यहां डस्टबिन के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई पाई गई । इसी को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने उसे सम्मानित किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कई प्रतिष्ठानों द्वारा फैलायी गयी गंदगी को संबंधित दुकानदारों या उनके कर्मियों से ही सफाई करवाया। इस मौके नगर परिषद के सीटी मैनेजर रंजन पांडेय, सफाई प्रभारी बिदु राम, विकास कुमार दूबे, अनिल कुमार, राजेश कुमार, केदार प्रसाद, शिव भजन आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी