कांडी में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र कांडी (गढ़वा) थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:29 PM (IST)
कांडी में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कांडी में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मधु रंजन सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात गला रेतकर कर दी है। मधु रंजन सिंह का शव बुधवार की सुबह कुशहा गांव से छह किमी दूर गोसांग गांव के सीमा पर स्थित सखुवाही दोहर से बरामद किया गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार खाखा तथा थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना के छानबीन में जुट गए हैं। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का रूमाल, पर्स, गांजा का पुड़िया तथा टीवीएस मोटरसाइकिल का चाबी बरामद किया है। जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसका मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद किया गया। चर्चा के अनुसार मधु रंजन सिंह की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मधु के दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मधु का एक अन्य दोस्त उक्त घटना के बाद से अपने घर से फरार है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सड़क से गुजरते कुछ राहगीरों ने देखा कि सड़क के किनारे दोहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद यह घटना जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। आसपास के कई गांवों से लोग घटनास्थल पहुंचकर मृतक की पहचान मधु रंजन सिंह के रूप में किया तथा इसकी सूचना उसके स्वजनों को दी। सूचना के बाद बैजनाथ सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बैजनाथ सिंह पुत्र के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे। बैजनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि मधु रंजन सिंह मंगलवार की रात अपने घर से टीवीएस मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला हुआ था। जबकि उसका मोबाइल घर में ही छूट गया था। उसके साथ कौन थे इसकी जानकारी हम सबों को नहीं थी। रात में जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी हर संभव खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। चूंकि उसका मोबाइल घर पर ही था इस कारण वह कहां है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। थाना प्रभारी ने कहा पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी