मंत्री मिथिलेश के कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हड़कंप

-दौरे के क्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी पत्रकार नेता व आम लोग रहे हैं संपर्क में -संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करना प्रशासन के लिए होगा बड़ी चुनौती फोटो- 5-परिसदन भवन में पदाधिकारी एवं आम लोगों के साथ बैठक करते मंत्री मिथिलेश ठाकुर फाईल फोटो संवाद सहयोगी गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप सा मच गया है। क्योंकि मंत्री विगत 23 जून से लेकर 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
मंत्री मिथिलेश के कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हड़कंप
मंत्री मिथिलेश के कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हड़कंप

संवाद सहयोगी, गढ़वा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप सा मच गया है। क्योंकि मंत्री विगत 23 जून से लेकर 28 जून तक गढ़वा में छह दिवसीय दौरे पर रहें हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी। इतना ही नहीं उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी की। मंत्री के दौरे के क्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी, पत्रकार, नेता व आम लोग उनके संपर्क में आए हैं तथा अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात की। ऐसे में जिला प्रशासन को मंत्री के संपर्क के आए लोगों की सूची तैयार कराना, उनके सैंपल लेना बड़ी चुनौती का कार्य होगा। क्योंकि दौरे के क्रम में मुलाकातियों की बड़ी संख्या को देखते हुए इसका दायरा काफी विस्तृत है। इसके अलावा मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 2 जुलाई को गृह प्रवेश पूजन भी रांची में किया था जिसमें गढ़वा से बड़ी संख्या में झामुमो नेता उक्त कार्यक्रम मे शामिल हुए थे। यानि झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का नाम इस सूची में जुड़ सकता है। मालूम हो कि विगत 23 जून को मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा दौरे में आए थे। इसकी शुरूआत उन्होंने रमकंडा प्रखंड से की। रमकंडा में उन्होंने पदाधिकारियों एवं झामुमो नेताओं के साथ बैठक की थी तथा ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। 24 जून को उन्होंने मेराल प्रखंड का भ्रमण किया। इसी दिन परिसदन भवन में मंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए। जिसमें तीन दर्जन से ऊपर पत्रकार शामिल हुए। 25 को रंका, 26 को चिनियां, 27 व 28 को गढ़वा में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी। साफ जाहिर है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मंत्री से मिलने पहुंचे तथा उनके संपर्क में आए।

chat bot
आपका साथी