स्थल जांच के बाद ही होगा पीएम आवास का एकरारनामा: कार्यपालक पदाधिकारी

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:39 PM (IST)
स्थल जांच के बाद ही होगा पीएम आवास का एकरारनामा: कार्यपालक पदाधिकारी
स्थल जांच के बाद ही होगा पीएम आवास का एकरारनामा: कार्यपालक पदाधिकारी

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी की अगुवाई में हुई। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित कर्मियों को पूर्व की बैठक में स्वीकृत योजनाओं की निविदा निकाल कर एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। वार्ड पार्षदों के द्वारा खराब हैंडपंप को दुरुस्त कराने, नगर पंचायत के जर्जर शौचालय को दुरुस्त कराने, बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने सहित अन्य मुद्दों को उठाया। कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने वार्ड पार्षदों द्वारा उठाए गए सवालों पर जल्द से जल्द कार्य को धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में बस स्टैंड, टाउन हॉल, मार्केट कंपलेक्स सहित अन्य योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित नगर पंचायत कर्मियों को प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज के बाद किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। वार्ड पार्षद नीरज कुमार द्वारा उठाए गए सवाल पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सब्जी बाजार से अवैध मांस, मछली की दुकान हटाने व विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश नगर प्रबंधक को दिया। नगर पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत 3293 नए पीएम आवास का स्थल जांच के बाद ही एकरारनामा व भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। पूर्ण शौचालय का बकाया भुगतान अविलंब करने का निर्देश नगर प्रबंधक को दिया। मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी, अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, डॉ संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, नगर प्रबंधक रवि कुमार, सीएलटीसी आलोक नारायण, कनीय अभियंता कौशल सिंह, उदय कुमार, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, कामेश पासवान, मीरा देवी, राजेश कुमार, रंजन कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद व नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी