डीसी ने पूजा को ले शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी गढ़वा दुर्गा पूजा को ले जिले में शांति व्यवस्था रहे इसको लेकर उपायुक्त राजेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:48 PM (IST)
डीसी ने पूजा को ले शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश
डीसी ने पूजा को ले शांति व्यवस्था बनाए रखने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, गढ़वा :दुर्गा पूजा को ले जिले में शांति व्यवस्था रहे इसको लेकर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे विभिन्न स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि जिले में शांति व सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न हो सके। उन्होंने पूजा के दौरान भीड़ भाड़ को ²ष्टिगत रखते हुए तथा कोविड 19 के संभाव्य प्रसार को रोकने को ले दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है। नवरात्र एवं दशहरा तक प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने निर्धारित स्थल पर जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, शांति समिति का गठन, जुलुस नियंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की निगरानी करेंगे एवं सतर्कता बरतेंगे। मूर्ति विसर्जन होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे। दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति के अतिरिक्त अग्निशमन यंत्र, पेयजल सफाई एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था रखने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं कर्मियों को जिम्मेदाीर सौंपी गई है। डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय को जिले की विधि व्यवस्था का संपूर्ण वरीय प्रभार दिया गया है। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा, रंका एवं श्री बंशीधर नगर अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी