700 से अधिक मिले मोतिया¨बद के मरीज

फोटो- 10- शिविर में मरीजों का इलाज करते चिकित्सक संवाद सहयोगी, गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल की ओर से निश्शुल्क मोतिया¨बद शिविर का आयोजन सदर अस्पताल गढ़वा में किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए लायंस विशाल के अध्यक्ष डा. आरएनएस दिवाकर ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ विशाल की ओर से पिछले पांच दिनों से सदर अस्पताल गढ़वा में शिविर लगाकर मोतिया¨बद मरीजों का जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिनों में 700 से अधिक मोतिया¨बद का मरीज पाए गये हैं। 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:05 PM (IST)
700 से अधिक मिले मोतिया¨बद के मरीज
700 से अधिक मिले मोतिया¨बद के मरीज

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल की ओर से निश्शुल्क मोतिया¨बद शिविर का आयोजन सदर अस्पताल गढ़वा में किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए लायंस विशाल के अध्यक्ष डा. आरएनएस दिवाकर ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ विशाल की ओर से पिछले पांच दिनों से सदर अस्पताल गढ़वा में शिविर लगाकर मोतिया¨बद मरीजों का जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिनों में 700 से अधिक मोतिया¨बद का मरीज पाए गये हैं। 18 नवंबर से मोतिया¨बद मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के समय मरीजों को आधार कार्ड के छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। तभी मोतिया¨बद का ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के देख- रेख में मरीजों का जांच किया जा रहा है। इस मौके पर लायंस विशाल के कोषाध्यक्ष डा. वर्णवाल, पूर्व अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद कश्यप, सचिव ब्रजमोहन प्रसाद, लायंस पीआरओ सह ब्रांड एंबेसडर शौकत खान, नंदलाल प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी