आधा शटर खोलकर ग्राहक बुलाते हैं दुकानदार

संवाद सहयोगी गढ़वा चाहे जान चली जाए पर दुकानदारी बंद ना होने पाए। जी हां बिल्कुल ऐसा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:27 PM (IST)
आधा शटर खोलकर ग्राहक बुलाते हैं दुकानदार
आधा शटर खोलकर ग्राहक बुलाते हैं दुकानदार

संवाद सहयोगी, गढ़वा : चाहे जान चली जाए पर दुकानदारी बंद ना होने पाए। जी हां बिल्कुल ऐसा ही हो रहा है गढ़वा में । गढ़वा के दुकानदार अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। सही मायने में कहा जाए तो कोरोना को लेकर प्रतिबंधित किए गए दुकान के संचालक एवं प्रशासन के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। शहर के कई दुकानदार, दुकान का आधा शटर खोलकर ग्राहक को दुकान में अंदर प्रवेश करा रहे हैं। ग्राहक को दुकान में अंदर करने के बाद शटर को पूरी तरह से बंद कर दे रहे हैं। सामान लेने के बाद शटर खोलकर ग्राहक को बाहर भेज रहे हैं। दुकान के अंदर ज्यादा ग्राहकों की भीड़ लग रही है। दुकान के अंदर शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। प्रशासन से बचने के लिए दुकानदार अपने एक स्टाप को दुकान के बाहर बैठा दे रहे हैं। ताकि स्टाप ग्राहक को दुकान में भेज सके, और प्रशासन के आने की सूचना दे सके। हालांकि पकड़े जाने पर प्रशासन द्वारा दुकान सील करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके दुकानदारों में कार्रवाई का डर नहीं दिख रहा है।

-----------------

पक्ष

सरकार के नियम के विरूद्ध जो दुकानदार काम कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। शहर के व्यवसायी अगर ग्राहक को दुकान में चोरी चुपके दुकान में अंदर बुलाकर समान देने का काम कर है वैसे दुकान को चिन्हित दुकान को सील किया जाएगा। शहर में अब तक तीन दर्जन दुकानों को सील किया गया है।

-संजय कुमार पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा।

chat bot
आपका साथी