हर-हर महादेव के जयघोष से पूरे दिन गूंजते रहा शिवालय

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) सावन की पहली सोमवारी को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिवालय गूंजते रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:04 PM (IST)
हर-हर महादेव के जयघोष से पूरे दिन गूंजते रहा शिवालय
हर-हर महादेव के जयघोष से पूरे दिन गूंजते रहा शिवालय

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): सावन की पहली सोमवारी को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों व शिव स्थलों पर दर्शन-पूजन के लिए अहले सुबह से देर शाम तक शिव भक्तों का आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि राजा पहाड़ी शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों व शिव स्थलों पर मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन कराते हुए भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन कराया जा रहा था। मंदिर प्रांगण में लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिखे। मंदिर कमेटी के लोग दर्शन पूजन के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध कर रहे थे। श्रद्धालु भक्तगण मंदिर सहित मंदिर प्रांगण में कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन व जलाभिषेक कर रहे थे। ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव, बोल बम आदि के जयघोष से पूरे दिन शिवालय गूंजते रहा। कोविड-19 को लेकर अहले सुबह से ही शिव भक्त दर्शन पूजन व जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में पहुंचने लगे थे। दर्शन पूजन व जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। लोगों ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर वैश्विक महामारी कोविड-19 से निजात दिलाने सहित क्षेत्र की सुख समृद्धि व अमन चैन की कामना किया। राजा पहाड़ी शिव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर चेचरिया, श्री बंशीधर मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, शिव मंदिर हेन्हो, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, वन कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर, पाल्हे कला के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, बागीचा शिव मंदिर व आशुतोष महादेव मंदिर, जतपुरा के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर उसका कला, शिव मंदिर चितविश्राम, शिव मंदिर पुरैनी, नीलकंठ महादेव मंदिर नरखोरिया, शिव मंदिर मंगरदह, शिव मंदिर बारोडीह, शिव मंदिर सुलसुलिया, शिव मंदिर विलासपुर, शिव मंदिर गरबांध, शिव मंदिर जासा, शिव मंदिर भोजपुर, शिव मंदिर मर्चवार सहित सभी शिवालय व शिव स्थल पर पूरे दिन दर्शन-पुजन व अभिषेक के लिए शिव भक्तों को देखा गया। शिव भक्त दर्शन पूजन व जलाभिषेक कर भगवान से मनोवांछित फल मांग रहे थे। लोगों का मानना है कि आस्था का केंद्र राजा पहाड़ी शिव मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नतें मांगता है, उसकी मनोकामना भगवान भोलेनाथ अवश्य पूरा करते हैं।

- श्रावणी महोत्सव का नहीं हुआ आयोजन: हर वर्ष सावन माह में राजा पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में एक माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के कारण नहीं किया गया। वहीं पहाड़ी के नीचे प्रतिवर्ष लगने वाला झूलन मेला एवं मंदिर प्रांगण में मेला के आयोजन पर कमेटी के द्वारा रोक लगा दिया गया है। जिसके कारण इस वर्ष शिव भक्त झूला और मेला का आनंद नहीं ले पाएंगे। राजा पहाड़ी शिव मंदिर में पुजारी गोपाल पाठक, मंदिर निर्माण कमेटी के सचिव नंदलाल प्रसाद, अशोक जयसवाल, हरिहर विश्वकर्मा, अश्विनी कुमार, दिनेश शर्मा सहित सभी सदस्य मंदिर में दर्शन पूजन करने आने वाले शिव भक्तों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराते देखे गए।

chat bot
आपका साथी