श्रीबंशीधर नगर में 2.57 करोड़ की लागत से बनेगा गेस्ट हाउस: मंत्री

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) श्री बंशीधर नगर में अगले साल के अंत तक चमचमाता गेस्ट हाउ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:04 PM (IST)
श्रीबंशीधर नगर में 2.57 करोड़ की लागत से बनेगा गेस्ट हाउस: मंत्री
श्रीबंशीधर नगर में 2.57 करोड़ की लागत से बनेगा गेस्ट हाउस: मंत्री

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर(गढ़वा): श्री बंशीधर नगर में अगले साल के अंत तक चमचमाता गेस्ट हाउस बन जाएगा। हेन्हों मोड़ के निकट पथ निर्माण विभाग के डाकबंगला परिसर में नए गेस्ट हाउस का निर्माण होगा। इसके लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पथ निर्माण विभाग की ओर से भवन निर्माण के लिए आवश्यक भूमि भवन निर्माण विभाग को ट्रांसफर किये जाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विध्याचल यात्रा पर जाने के दौरान श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे गढ़वा विधायक सह प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर में एक उच्च स्तरीय गेस्ट हाउस की कमी थी। झारखंड सरकार ने इस कमी को दूर करने के लिए गेस्ट हाउस निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। इसके निर्माण के लिए स्थानीय संवेदक को टेंडर मिला है। उन्होंने बताया कि 2.57 करोड़ की लागत से प्रस्तावित गेस्ट हाउस अत्याधुनिक होगा और इसमें पर्याप्त कमरे होंगे। गेस्ट हाउस में सभी सुविधाओं से सुसज्जित चार कमरा, एक बड़ा किचन, एक बड़ा मल्टीपरपस हॉल, डायनिग हॉल, तीन स्टोर रूम व एक रिसेप्शन काउंटर भी होगा। साथ ही यहां पार्किंग शेड, गार्ड रूम, ड्राइवर रूम भी अलग से होगा।

chat bot
आपका साथी