तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी, दो का प्रचार वाहन जब्त

-भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्रत्याशीयों पर चुनाव आयोग का चाबुक चला है 7चुनाव आयोग द्वारा तय नियमों के विरुद्ध कार्य करने के स्थिति में जदयू के प्रचार वाहन को सोमवार के दोपहर बाद जब्त कर लिया गया है जबकि आम आदमी पार्टी के समर्थन मे प्रचार कर रहे वाहन भागने में सफल रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:54 PM (IST)
तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी, दो का प्रचार वाहन जब्त
तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी, दो का प्रचार वाहन जब्त

भवनाथपुर/रमना: भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के भवनाथपुर तथा विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग का चाबुक चला है। चुनाव आयोग द्वारा तय नियमों के विरुद्ध कार्य करने की स्थिति में भवनाथपुर में निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव तथा विशुनपुरा में जदयू के प्रचार वाहन को जब्त कर लिया गया है। जबकि विशुनपुरा में आम आदमी पार्टी के समर्थन में प्रचार कर रहा चुनाव प्रचार वाहन का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। इस मामले में भवनाथपुर थाना में निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव तथा विशुनपुरा थाना में जदयू प्रत्याशी शकुंतला जयसवाल एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र पासवान पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों प्रत्याशियों का प्रचार वाहन पर अनुमति के विपरीत डीजे साउंड बजाकर उक्त प्रत्याशियों का प्रचार किया जा रहा था। इसी दौरान श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ अजीत कुमार वहां से रमना थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद  एवं नियुक्त चुनाव कर्मी सर्वेश प्रभाकर गुजर के साथ गुजर रहे थे। इसके बाद एसडीपीओ ने उक्त मौके पर ही जदयू प्रत्याशी के वाहन को जब्त कर विशुनपुरा थाना भेजवाया। साथ ही इनके निर्देश पर उक्त दोनों प्रत्याशियों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी