23 प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल

संसू रमकंडा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्तूरबा विद्यालय के कोरन्टीन सेंटर से कोरोना संदिग्ध 23 प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया। जिसे जांच के लिये रांची भेजा जायेगा। उक्त मजदूरों में नावाडीह गांव के तीन रोहड़ा के सात हरहे के एक कुशवार गांव के छह चेटे से एक व बिराजपुर से पांच लोग शामिल है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र व गुजरात से पहुंचे उक्त प्रवासी मजदूरों में कोरोना लक्षण दिख रहा था। टीम में लैब टेक्नीशियन सुमित कुमार रविशंकर एमपीडबलू रंजीत सिंह तस्मिल अंसारी जनसेवक अभय मिज पारा शिक्षक भोला राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:23 AM (IST)
23 प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल
23 प्रवासी मजदूरों का लिया गया सैंपल

रमकंडा :  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्तूरबा विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे कोरोना संदिग्ध 23 प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया। जिसे जांच के लिये रांची भेजा जाएगा। उक्त मजदूरों में नावाडीह गांव के तीन, रोहड़ा के सात, हरहे के एक, कुशवार गांव के छह, चेटे से एक व बिराजपुर से पांच लोग शामिल हैं। जानकारी के अनुसार उक्त सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र व गुजरात से अपने-अपने घर लौटे हैं। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन सुमित कुमार, रविशंकर, एमपीडबलू रंजीत सिंह, तस्मिल अंसारी, जनसेवक अभय मिज, पारा शिक्षक भोला राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी