बीमा राशि भुगतान को लेकर निकाला कैंडल मार्च

अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित एनआरएचएम के कर्मचारियों द्वारा बुधवार की शाम गढ़वा स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक अरविद कुमार अकेला की कोवीड-19 के कार्य के दौरान हुई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:23 AM (IST)
बीमा राशि भुगतान को लेकर निकाला कैंडल मार्च
बीमा राशि भुगतान को लेकर निकाला कैंडल मार्च

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर : अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित एनआरएचएम के कर्मचारियों द्वारा बुधवार की शाम गढ़वा स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक अरविद कुमार अकेला की कोवीड-19 के कार्य के दौरान हुई मौत पर सरकार द्वारा घोषित बीमा राशि का भुगतान कराने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। केंडल मार्च अस्पताल परिसर से चलकर प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर तक आकर पुन: वापस अस्पताल परिसर में जाकर समाप्त हुई। कैंडल मार्च में एनआरएचएम कर्मचारियों के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ संतोष कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी ने कहा कि अरविद अकेला की असामयिक निधन तथा सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैया से हम सभी कर्मी मर्माहत हैं। कैंडल मार्च निकालकर सरकार को अल्टीमेंटम दिया जा रहा है। घोषणा के अनुरूप अरविद कुमार अकेला के परिजन को पचास लाख रुपये का भुगतान कराया जाए। यदि सरकार व स्वास्थ्य विभाग मांग को नहीं मानती है, तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। यहां बताते चलें कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक एनआरएचएम के तहत नियुक्त कर्मचारी, पदाधिकारी, आयुष चिकित्सक ही कार्य को संभाल रहे हैं। कोवीड-19 की लड़ाई का बड़ा दायित्व भी इन्हीं के ऊपर है। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ संतोष कुमार, राजेश सिन्हा, असफाक अहमद, राजू कुमार, एएनएम ममता कुमारी, नीलम कुमारी, इंदु कुमारी, गरिमा सिंह, संचरिया कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी