छठ पूजा के लिए जुटी महिलाओं को पदाधिकारियों ने समझाया

थाना क्षेत्र के बिच्छी गांव में कोरोना महामारी से बचाव को ले महिलाओं के छठ करने पहुंचने की जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार छठ पूजा स्थल पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST)
छठ पूजा के लिए जुटी महिलाओं को पदाधिकारियों ने समझाया
छठ पूजा के लिए जुटी महिलाओं को पदाधिकारियों ने समझाया

संवाद सूत्र, मझिआंव : थाना क्षेत्र के बिच्छी गांव में कोरोना महामारी से बचाव को ले महिलाओं के छठ करने पहुंचने की जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार छठ पूजा स्थल पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने महिलाओं को समझाया तथा अफवाह से बचने की अपील की। साथ ही महिलाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। हालांकि इन महिलाओं को समझाने में प्रशासनिक पदाधिकारियों के पसीने छूट गए। इस दौरान इन्हें महिलाओं का विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस अवसर पर पहुंचे सीओ राकेश सहाय ने कहा कि छठ पूजा करने से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो सकता है। इसके लिए लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा। इसके अलावा मास्क पहनकर घर से बाहर निकले तथा सैनिटाइजर व हैंडवास का प्रयोग कर सभी लोग कोरोना महामारी से बच सकते हैं। लोगों को अफवाह से बचना चाहिए तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से बचना चाहिए। सीओ ने कहा कि छठ पूजा करने से महामारी खत्म होने की बात दूरी तरह अफवाह है। अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ें। आधार कार्ड रखकर छठ पूजा करने से न तो कोरोना महामारी से निजात मिलेगा और न ही इससे बैंक खाते में राशि ही आ सकेंगे। लोग ऐसे अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ें। राकेश सहाय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार का अफवाह फैलाया जाना गंभीर मामला है। इसमें संलिप्त लोगों का पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने इस अफवाह को रोकने में असफल रहे पंचायत प्रतिनिधियों को भी चेताया है कि वे अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन करें। अगर गांव- घर में कोई इस प्रकार का अफवाह फैला रहा है तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें। ताकि प्रशासन समय रहते कार्रवाई कर सके।

chat bot
आपका साथी