डीडीसी ने किया मतदाताओं को जागरूक

डीसी कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:00 PM (IST)
डीडीसी ने किया मतदाताओं को जागरूक
डीडीसी ने किया मतदाताओं को जागरूक

गढ़वा : डीसी कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदाताओं को जागरूक किया तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। मौके पर उन्होंने सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर डीडीसी ने बताया कि समाहरणालय परिसर में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट में बड़ी संख्या में लोग सेल्फी ले रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बने तथा मतदान के अधिकार का अवश्य उपयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही इसके लिए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी व्यक्ति को पांच पांच लोगों को प्रेरित करने को कहा। मौके पर डीआरडीए निदेशक एके ओढ़ेया, सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक पीयूष, डीपीएम संतोष कुमार तिवारी, पंचायत राज पदाधिकारी, साक्षरता समिति के पदाधिकारी, स्वीप कोषांग पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी