गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अभी खींचनी होगी विकास की लंबी लकीर
रंका : विधानसभा चुनाव का बुखार अब लोगों के सिर पर पूरी तरह चढ़ चुका है। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पान दुकानों, होटलों तथा चाय की दुकान हो या किराना दुकान यहां तक कि बसों में सफर करने वाले यात्री हर जगह सिर्फ चुनाव की ही चर्चा हो रही है। इस दौरान कई लोग राज्य सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों की सराहना कर रहे है तथा आगामी कार्यकाल में उन्हें समर्थन देकर अगले पांच साल के दौरान बाकी बचे कार्यों को पूरा होने को लेकर आशान्वित हैं तो वहीं कुछ लोग सरकार के कार्यों की तीखी आलोचना करते नहीं थक रहे हैं। रविवार को दैनिक जागरण प्रतिनिधि चुनावी चर्चा का हिस्सा बनने के लिए रंका से मेदनीनगर भाया करसो, सलतुआ, चैनपुर जाने वाली अभिषेक नामक बस में यात्रा की तथा चुनाव को लेकर बस में हो रही चर्चा का हिस्सा बने। बस में सफर कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं की सराहना की। वहीं राज्य में नक्सली संगठन एवं अपराध पर लगाम लगाए जाने तथा शांति व्यवस्था लागू होने पर राज्य सरकार का आभार भी जताया। इस दौरान गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर झूठ बोलने एवं वादाखिलाफी करने तथा कमजोर तबके के लोगों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। युवा मतदाताओं ने राज्य में दो तरह के नियोजन नीति बनाए जाने पर सरकार की तीखी आलोचना करते हुए सरकार को युवा विरोधी बताया। बस में यात्रा कर रहे गोपाल प्रसाद, ललिता देवी, नरेंद्र कुमार तथा सगीर खान ने चर्चा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं विदेश नीति की सराहना की। वहीं राज्य सरकार की योजना एवं सिचाई योजनाओं तथा ग्रामीण इलाकों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। अब्दुल कादिर, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद आरिफ, अमृता कुमारी तथा मीरा कुमारी ने भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में इलाके में नक्सली संगठन के आतंक से निजात दिलाना बताते हुए कहा कि इस संपूर्ण इलाके में आज हम सभी चैन से भयमुक्त वातावरण में रह रहे हैं। पांच साल पूर्व झामुमो की सरकार के समय में नक्सली संगठन के उत्पाद को याद कर आज भी रोम-रोम सिहर जाता है। सरकार ने कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया है। कुछ ग्रामीण इलाकों की सड़कें नहीं बन सकी हैं। इन्होंने उम्मी जताते हुए कहा कि सरकार के अगले कार्यकाल में सभी सड़कें बनेंगी सिचाई की व्यवस्था के लिए इस इलाके के प्रस्तावित आधा दर्जन से अधिक नालों पर बड़े डैम बनाए जाएंगे। जिससे इस इलाके की तस्वीर बदल जाएगी। इन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले से काफी बेहतर कार्य हुए हैं। आज सभी जगहों पर 108 एंबुलेंस लोगों की सेवा में तत्पर है। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सारे विकास के काम करने बाकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सब पर और सभी जगह नजर है। रंका शहर के रोहित कुमार, विश्रामपुर के विमल टोप्पो, रवि कुमार, रंका के रूपेश कुमार तथा अब्दुल वाहिद ने कहा कि नेता पैसा देकर वोट खरीद रहे हैं तो उनसे ईमानदारी एवं सार्वजनिक विकास की अपेक्षा रखना कहां तक उचित है। क्या हम उनसे पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने के लायक हैं। हमें भी अपने को ईमानदार बनाना होगा वरना राजनेता एवं सरकार से बेहतरी की उम्मीद करना बेईमानी होगी।