राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले की सुनवाई कराकर पाएं त्वरित न्याय : पीडीजे

संवाद सहयोगी गढ़वा जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 दिसंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:32 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले की सुनवाई कराकर पाएं त्वरित न्याय : पीडीजे
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले की सुनवाई कराकर पाएं त्वरित न्याय : पीडीजे

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 दिसंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुलह करने योग्य मुकदमें की तारीख हो या न हो, फिर भी पक्षकार आवेदन करेंगे तो उक्त मुकदमें का भी निष्पादन होगा। उक्त बातें पीडीजे राजेश शरण सिंह ने कही। वे जिला व्यवहार न्यायालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। पीडीजे ने कहा कि 11 दिसंबर से पूर्व सुलहनीय मामले से संबंधित पक्षकार आवेदन देकर अपने मामले का निष्पादन कराएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए आवेदन दे चुके पक्षकारों को नोटिस दिया जा रहा है, जिससे संबंधित पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामलों का निष्पादन करा सकें। पीडीजे ने कहा कि छह दिसंबर से फैमिली ड्राइव चल रहा है। फैमिली ड्राइव 10 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक अदालत के महत्व को समझने की जरुरत है। लोक अदालत में मामले की सुनवाई निश्शुल्क होती है। वहीं किसी भी पक्षकार को सजा नहीं होती है। बातचीत के जरिये ही मामले का निष्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में निष्पादित मामले में किसी पक्ष को मुआवजा राशि देने का आदेश दिया जाता है तो मुआवजे का भुगतान भी तुरंत होता है। पीडीजे ने कहा कि लोक अदालत में निष्पादित मामले की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह अंतिम निर्णय होता है। इसकी अपील नहीं की जा सकती है। एक प्रश्न के जबाब में पीडीजे ने कहा कि जिले में करीब 25 हजार मामले लंबित चल रहे हैं। जनवरी से नवंबर 2021 तक आयोजित 11 लोक अदालत तथा तीन राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 3920 मामलों का निष्पादन हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिला व्यवहार न्यायलय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पूछताछ केंद्र बनाया गया है। वादकारी उसमें अपने मुकदमें के बारे में जानकारी लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं। पत्रकार वार्ता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप बाड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी