48 लाभुकों को मिला निश्शुल्क गैस कनेक्शन

भवनाथपुर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड के पंडरिया पंचायत के सरईया गाँव में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर गाँव के 4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:48 PM (IST)
48 लाभुकों को मिला निश्शुल्क गैस कनेक्शन
48 लाभुकों को मिला निश्शुल्क गैस कनेक्शन

भवनाथपुर:  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड के पंडरिया पंचायत के सरईया गांव में  48 बीपीएलधारी महिलाओं के बीच पंचायत की मुखिया लालती देवी एवं पंसस लालो देवी द्वारा निश्शुल्क गैस कनेक्शन, सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर आदि का वितरण किया गया। एचपी गैस एजेंसी के संचालक विवेक ¨सह ने सभी सामान उपलब्ध कराया।

मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दिलाते हुए महिलाओं का विकास करना है। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम स्वराज योजना की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर समाजसेवी कामेश्वर ¨सह, गैस एजेंसी के कर्मचारी चंदेश्वर यादव, गुड्डू कुमार, पंकज गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित  थे।

chat bot
आपका साथी