शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को मिले वरीय वेतनमान का लाभ

मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा-लं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:52 PM (IST)
शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को मिले वरीय वेतनमान का लाभ
शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को मिले वरीय वेतनमान का लाभ

मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा-लंबे समय से नहीं मिला है लाभ

संवाद सहयोगी, गढ़वा : माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार एवं जिला सचिव नागेंद्र चौधरी के संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपकर गढ़वा जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक,शिक्षक,लिपिक एवं आदेशपाल आदि को वरीय वेतनमान का लाभ देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बहुत से शिक्षा कर्मी जिन्होंने लगातार दस से बीस वर्षों तक अपनी सेवा पूर्ण कर ली है। उन्हें एसपीपी व एएसीपी का लाभ देकर वेतन प्रोन्नति किया जाना चाहिए। मगर बहुत से ऐसे कर्मी है जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका है। जबकि उनके द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा किया गया है। मांगपत्र सौंपने के बाद इस संबंध में सुशील कुमार ने बताया कि झारखंड राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय(सेवाशर्त)नियमावली 2004 के 3 (दो)के आलोक में बारह वर्षों की लगातार सेवा के बाद सीधी भर्ती से नियुक्त प्रधानाध्यापकों को वरीय वेतनमान देने का प्रावधान है। गढ़वा जिले में इस तरह के एकमात्र प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय रमना के रामजी प्रसाद सिंह हैं। इन्हें वरीय वेतनमान प्रदान करने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रांची को अनुशंसा पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गढ़वा द्वारा प्रेषित करने की मांग संघ द्वारा की गई है। साथ ही साथ गढ़वा जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, लिपिकों एवं आदेशपालों की भी लगातार दस से बीस वर्षों की सेवा पूर्ण होने के पश्चात लंबित एसीपी व एमएसीपी का लाभ जिला स्थापना समिति के माध्यम से अविलंब प्रदान करने के लिए संघ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा से मांग की गई है। मगर अभी तक वरीय वेतनमान का भुगतान नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी