एसडीओ से एनएच 75 के गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग

भाजपा नेताओं ने सड़क की दुर्दशा से एसडीओ को कराया अवगत एसडीओ ने एक हफ्ते में सड़क मरम्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:43 PM (IST)
एसडीओ से एनएच 75 के गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग
एसडीओ से एनएच 75 के गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग

भाजपा नेताओं ने सड़क की दुर्दशा से एसडीओ को कराया अवगत

एसडीओ ने एक हफ्ते में सड़क मरम्मत कराने का दिया आश्वासन

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क व विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी जयव‌र्द्धन कुमार को एक आवेदन देकर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में विभिन्न स्थानों पर बने जानलेवा गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग की है। नेताओं ने कहा कि गत एक माह से हो रही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में बने जानलेवा गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई दुर्घटना घटित हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पढ़ुवा मोड़ से विलासपुर तक एनएच 75 में बने जानलेवा गड्ढों के कारण जनवरी 2020 से अभी तक दुर्घटना में 17 लोगों ने अपना जान गवां दिया, वहीं 50 से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के उसका कला में, जंगीपुर में, सेंट्रल बैंक पाल्हे कला के सामने, भवनाथपुर मोड़ पर, धमनी पुल से हेन्हो मोड़ तक, गोसांईंबाग में बांकी नदी पुल के दोनों तरफ एवं श्री बंशीधर नगर से विलासपुर तक एनएच 75 पर अनगिनत जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। जो बड़ी गाड़ियों के परिचालन से दिन-रात टूटकर और भयानक होते जा रहा है। बारिश होने पर उक्त गड्ढों में जल जमाव से वाहन चालकों को गड्ढा का पता नहीं चल पाता है और दुर्घटना घट जाती है। नेताओं ने कहा कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो भाजपा जन आंदोलन करने को बाध्य होगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी