अब गोसांईंबाग मैदान में लगेगा सब्जी बाजार

कोरोना एसडीओ के निर्देश पर बदला गया सब्जी मार्केट का स्थान शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:28 PM (IST)
अब गोसांईंबाग मैदान में लगेगा सब्जी बाजार
अब गोसांईंबाग मैदान में लगेगा सब्जी बाजार

कोरोना

एसडीओ के निर्देश पर बदला गया सब्जी मार्केट का स्थान

शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा था पालन, लग रही थी भीड़

फोटो-7-गोसाईंबाग मैदान में सब्जी बेचने के लिए चूना से निशान लगवाते नगर प्रबंधक रवि कुमार बाएं से प्रथम:

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार के निर्देश पर सोमवार को सब्जी बाजार को गोसांईंबाग मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया। नगर पंचायत प्रबंधक रवि कुमार, कनीय अभियंता उदय शंकर, पुलिस पदाधिकारी मंटू कुमार शर्मा दल बल के साथ सुबह शहर के बीच सब्जी बाजार पहुंचे और सब्जी व्यवसायियों से अगले आदेश तक सब्जी की दुकान गोसांईंबाग मैदान में लगाने का निर्देश दिया। रवि कुमार ने बताया कि एक भी सब्जी दुकान शहर के बीच में नहीं लगेगा। सभी सब्जी दुकान गोसांईबाग के मैदान में अगले आदेश तक लगाया जाएगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत की ओर से गोसांईंबाग मैदान में सब्जी बेचने के लिए चूना से निशान लगाकर विक्रेताओं के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। बताते चलें कि यहां शहर के बीच में सब्जी बाजार लगता है। जगह कम होने के कारण सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा था। लिहाजा अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को अगले आदेश तक सब्जी की सभी दुकानों को गोसांईंबाग मैदान में लगवाने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में सभी सब्जी विक्रेताओं को गोसांईबाग के मैदान में सब्जी की दुकान लगाने की सूचना देकर स्थल निर्धारित कर दिया गया है। ग्राहकों की भीड़ अधिक होने के कारण सब्जी बाजार में 2 गज की दूरी का अनुपालन नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी