ग्रामीणों को जागरूक कर रही है युवाओं की टोली

गांव का हाल -बाटम बैनर पोस्टर लेकर गांव के विभिन्न टोलो का भ्रमण कर रहें हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 05:37 PM (IST)
ग्रामीणों को जागरूक कर रही है युवाओं की टोली
ग्रामीणों को जागरूक कर रही है युवाओं की टोली

गांव का हाल

-बाटम बैनर पोस्टर लेकर गांव के विभिन्न टोलो का भ्रमण कर रहें हैं रमना के युवा

सत्यप्रकाश रवानी, रमना (गढ़वा) : कोरोना महामारी की चपेट में सिर्फ शहर के लोग ही नहीं आ रहें हैं। बल्कि महामारी की पहुंच गांवों तक पहुंच गई है। इसको देखते हुए गांव के युवा अब इसके प्रति जागरूक हुए है। रमना प्रखंड के बगौंधा गांव के युवाओं ने यंग स्टार ग्रुप बनाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव को ले अभियान छेड़ रखा है। युवा टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहें हैं तथा बैनर पोस्टर के साथ गांव व टोले में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहें हैं। इनके द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने, साफ सफाई पर ध्यान देने आदि के बारे में बताया जा रहा है। युवाओं के इस पहल से ग्रामीण काफी प्रभावित हो रहे हैं तथा इस गांव के ग्रामीणों ने मास्क का इस्तेमाल के साथ साथ साफ सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। यंग स्टार ग्रुप ने वर्तमान में रमना प्रखंड के बगौंधा गांव के गली -मुहल्लों और हाट -बाजारों से इसकी शुरूआत है तथा अभियान को आस-पास के गांवों तक ले जाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में यंग स्टार ग्रुप के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, नीरज सिंह, शुभम कुमार आदि शामिल हैं। इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है। ग्रामीणों के बीच मास्क, साबुन आदि का वितरण किया जा रहा है। लोगों को कोरोना महामारी से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी